दरभंगा, 10 मई 2022 :- लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2021 दरभंगा (बिहार) के *एक जिला एक उत्पाद स्कीम* के माध्यम से समग्र विकास – मखाना की टीम को उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी राजीव रोशन द्वारा दिल्ली मोड़ अवस्थित होटल ग्रासिया में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं सभी स्टॉक होल्डर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसका उद्देश्य है कि मखाना कैसे लोकल से ग्लोबल हो, कैसे इसका समग्र विकास हो सके।
उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) मुकेश तिवारी सुधांशु, उद्योग विस्तार पदाधिकारी नंद किशोर यादव, सहायक निदेशक (उद्यान) आभा कुमारी, सहायक महाप्रबंधक (नाबार्ड) आकांक्षा, सहायक निदेशक (कृ. अभि.) शम्भू कुमार, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) सीमा कुमारी, सहायक निदेशक (रसायन) कुणाल कुमार राय के साथ-साथ सर्वोत्तम मखाना बेनीपुर फेडरेशन किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सी.ई.ओ अर्चना कुमारी, ट्राइएंगूलर फूड्स एण्ड बेवरेजेज प्राईवेट लिमिटेड के आनन्द कुमार, मखायो फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के भुवन सरावगी, सुमित्रा फ़ूड इंटरप्राइजेज के श्रवण कुमार राय, श्री मिथिला मखाना अधिकार फार्मरस प्रो.क.लि. के महेश मुखिया, मखाना मिथिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की संगीता देवी एवं मखाना अनुसंधान केन्द्र के निदेशक इंदु शेखर सिंह को जिलाधिकारी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया शामिल थे।
12 May 2022
