-बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक- 26.06.2024 को जॉब कैम्प का होगा आयोजन।
#MNN@24X7 मधुबनी
: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों के रोजगार हेतु जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक 26.06.2024 को दिन के 10:00 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रेरणा ग्रुप के द्वारा 50 रिक्तियां के विरुद्ध 10वीं, 12वीं, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को मशीन ऑपरेटर पद हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थीयों की उम्र सीमा 18-30 वर्ष, निर्धारित किया गया है, तथा चयनित अभ्यर्थीयों को बावल हरियाणा के लिए नियुक्ति किया जाएगा जिसके लिए प्रति माह 11,000/- से 20,000 के साथ-साथ सब्सिडी रेट पर खाना, चिकित्सा एवं ट्रान्सपोर्ट खर्च भी दिया जाएगा।*

*जॉब कैम्प में इच्छुक आवेदकों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है, जो अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं है, या जिनका निबंधन संख्या लैप्स हो चुका है वे एन.सी.एस. पोर्टल के www.ncs.gov.in पर ऑन लाईन करवा ले ताकि वे जॉब कैम्प में भाग ले सके।*

उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आशीष आनंद ने दी और उन्होंने कहा कि इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा (आधार संख्या, दूरभाष नं० और नियोजनालय का निबंधन संख्या सहित) पासर्पोट आकार का फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ जॉब कैम्प में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* नंबर पर*06276-222576 जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
===============
*।***
=================
*# DPRO,Madhubani*