दरभंगा, 01 अगस्त 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि भारत सरकार की एपिड योजना एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण यथा- ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन 05 सितम्बर से 14 सितम्बर 2022 तक किया गया है।
उन्होंने पत्र में कहा कि 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक दरभंगा क्लब, दरभंगा में हनुमाननगर, केवटी, बहादुरपुर, दरभंगा सदर एवं बहेड़ी प्रखण्ड के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
वहीं 07 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक प्रखण्ड परिसर, बेनीपुर में मनीगाछी एवं बेनीपुर प्रखण्ड के लिए, 08 सितम्बर एवं 09 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक प्रखण्ड परिसर, बिरौल (नया भवन) में बिरौल, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के लिए, 10 सितम्बर एवं 12 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक प्रखण्ड परिसर, अलीनगर में अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह एवं किरतपुर प्रखण्ड के लिए तथा 13 सितम्बर एवं 14 सितम्बर 2022 को प्रखण्ड परिसर, सिंहवाड़ा में जाले एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को पात्रता हेतु अपने साथ सी.एम.ओ. द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई.डी कार्ड, सारे श्रोतों से 30 हजार रूपये से कम मासिक का आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना अनिवार्य होगा।
वहीं वरिष्ठ नागरिकों को पात्रता हेतु अपने साथ 60 वर्ष या उससे अधिक का आधार कार्ड/वोटर आई.डी कार्ड, 30 हजार प्रतिमाह से कम का आय प्रामण पत्र, पासपोर्ट साईज का फोटो लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षण शिविर में पंजीकृत दिव्यांगों को एलिम्कों कानपुर के द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ टीम द्वारा पंजीकरण की रसीद उपलब्ध करायी जाएगी, जिसमें उन्हें आवंटित किये जाने वाले उपकरण का नाम अंकित होगा। कहा कि पुनः वितरण शिविर का आयोजन कर उनसे पंजीकरण की रसीद प्राप्त कर सहायक अंग/उपकरण का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने जिला प्रबंधक, बुनियादी केन्द्र को निदेशित किया कि अपने स्तर से उक्त शिविर का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही प्रत्येक शिविर में कर्मियों सहित संजीवनी सेवा वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि यथा – वार्ड मेम्बर, पंचायत समिति, पंच, सरपंच के साथ-साथ पंचायत सेवकों, आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता तथा प्रखण्ड स्तरीय सा पदाधिकारी की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी शिविर में भाग ले सके।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से उक्त शिविर का माईकिंग, शिविर स्थल पर पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने स्तर से सभी पंचायत सचिव/विकास मित्र को निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे कि वे उक्त कार्यक्रम की सूचना अपने स्तर से सभी ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन, दरभंगा को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से एक-एक आर्थोपेडिक सर्जन, ओप्थाल्मिस्ट, दन्त चिकित्सक, ई.एन.टी. सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट एवं मानसिक विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से सरकारी/निजी विद्यालयों में अध्ययनरत वैसे छात्र, जो दिव्यांग है एवं उन्हें सहायक उपकरण की आवश्यकता है, वैसे छात्रों को नजदीकी शिविर में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने स्तर से शिविर स्थल पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से संबंधित थानों को निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नेहा कुमारी को उक्त शिविर का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि उक्त शिविर में अपने स्तर से निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिलाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे।
01 Aug 2022