दिव्यांगजनों को अब 22,500 रूपये मासिक का एवं वरिष्ठ नागरिकों को अब 15 हजार रूपये मासिक का आय प्रमाण पत्र लाना होगा

दरभंगा, 13 अगस्त 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि भारत सरकार की एपिड योजना एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण यथा – ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन 05 सितम्बर से 14 सितम्बर 2022 तक हेतु पूर्व में पत्र निर्गत किया जा चुका है।
  
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविरों हेतु पात्रता एवं साथ लाये जाने वाले आवश्यक कागजात में एलिम्कों द्वारा संसोधन किया गया है।
  
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को पात्रता हेतु अपने साथ सी.एम.ओ. द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर आई.डी कार्ड, सभी श्रोतों से *22,500 रूपये मासिक का आय प्रमाण पत्र*, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना अनिवार्य होगा।
  
वहीं वरिष्ठ नागरिकों को पात्रता हेतु अपने साथ 60 वर्ष या उससे अधिक का आधार कार्ड/वोटर आई.डी कार्ड, *15 हजार प्रतिमाह का आय प्रमाण पत्र*, पासपोर्ट साईज का दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक *दरभंगा क्लब, दरभंगा में हायाघाट प्रखण्ड के साथ-साथ अन्य पाँच  प्रखण्डों यथा – हनुमाननगर, केवटी, बहादुरपुर, दरभंगा सदर एवं बहेड़ी प्रखण्ड के लिए प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन* किया गया है।