दरभंगा। विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनएसएस कोषांग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की 50 वीं वर्ष की समाप्ति एवं 51वें वर्ष के प्रारंभ के अवसर पर 51वाँ जयंती पेड़ लगाया गया। अपने उद्गार में कुलपति ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए प्राणवायु देता है तथा हमारे जीवन की रक्षा करता है।

उन्होंने कहा कि धरती की समृद्धि और खुशहाली के लिए अधिकाधिक पेड़ों का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति संकल्प करें कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को जीवनदायिनी ऑक्सीजन की कमी न हो।

वहीं प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा द्वारा आम और लीची के पेड़ लगाए गए। प्रति कुलपति ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ों से ही हमारा पर्यावरण संतुलित रहता, जिससे हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए एवं उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र नारायण ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।

खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा, उप कुलसचिव प्रथम डॉ कामेश्वर पासवान, सीसीडीसी डॉ महेश प्रसाद सिन्हा, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ इफ्तेखार अहमद, एनएसएस के समन्वयक द्वय डॉ विनोद बैठा व डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता, मारवाड़ी कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवधेश प्रसाद यादव, सी एम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार राठौर, के एस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह, डब्ल्यू आई टी के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी, मिल्लत कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता खानम, आरबीजे कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो एस एन राय, नागेंद्र झा महिला कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धर्मशीला गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक विष्णु प्रभाकर एवं कर्मी सुरेंद्र प्रसाद सहित विभिन्न महाविद्यालयों के 80 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

एनएसएस के समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष समाप्ति एवं 51वें वर्ष के प्रारंभ में सभी महाविद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे महाविद्यालय का पर्यावरण हरित एवं सुरक्षित रहेगा। स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम प्रतीकात्मक एवं पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य किया गया।समन्वयक ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में कुल 51 पेड़ लगाए गए, जिनमें 31 पेड़ आम के और 20 पेड लीची के शामिल हैं।

एनएसएस के समन्वयक डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल कुलपति, प्रति कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों तथा प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा एनएसएस स्वयंसेवकों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।