सीएम साइंस कालेज की एनसीसी इकाई एवं उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पहला पौधा लगाकर प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते कहा कि किसी एक व्यक्ति या संस्था के पौधे लगाने से कुछ नहीं होगा। जब तक हम सभी मिलकर पौधा नहीं लगाएंगे और उसके देखरेख की जिम्मेदारी नहीं लेंगे, पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन नाकाफी होगा। उन्होंने सभी कैडेट से अपने गांव, शहर व पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने की सलाह दी।

मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ अभय सिंह ने एनसीसी के कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि एनसीसी की इकाई हमेशा देश के लिए तैयार रहते हैं। इसीलिए इनको नेशन फर्स्ट कहा जाता है।

एनसीसी उड़ान के जिला संयोजक सुशील कुमार यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, महाविद्यालय के आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा, एनसीसी के सीनियर गुरमीत कुमार, दिनेश कुमार, जीवेंद्र कुमार, निधि कुमारी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।