#MNN@24X7 दरभंगा। एमआरएम महाविद्यालय के गृहविज्ञान के विभागध्यक्ष प्रो० डॉ० कन्हैया चौधरी को महाविद्यालय से दिया गया विदाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रूपकला सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के वातावरण को अपने शैक्षणिक कार्यकाल में डॉ चौधरी सदैव खुशनुमा बनाये रखें, इनकी जिंदादिली ही थी कि इनका व्यवहार महाविद्यालय के प्रचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ छात्राओं से भी आत्मीय रहा , हम सभी के लिए सेवा निवृत्त होना महज एक जीवन का पड़ाव है जिससे हम सभी को गुजरना है, इनके द्वारा खिंची गयी रेखा को पार करना साधारण सा प्रतीत नही होता है, आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं है ।

वहीं गृहविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ किरण ने कहा कि गृहविज्ञान में विभागध्यक्ष के रूप में इन्होंने शिक्षण और प्रयोगशाला में कई नवाचार को लेकर आये जिससे छात्राओं को नई नई चीजें सीखने का अवसर मिला, आज महाविद्यालय से जरूर डॉ कन्हैया चौधरी का विदाई हो रहा है लेकिन मुझे विश्वास है की इनका रचनात्मक गतिविधियों से समाज को आगे भी लाभ मिलता रहेगा।

वहीं इस विदाई समारोह में गृह विज्ञान विभाग की डॉ चेतना ने कहा कि अपने क्षेत्र में डॉ चौधरी निपुण तो थे ही साथ ही इनका व्यवहार कुशलता, आत्मीयता और इनका ओजस्वी व्यक्तित्व की कमी महाविद्यालय परिवार को सदैव खलेगी खासकर डॉ चौधरी जी का व्यवहार पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक रहा है, यहां उपस्थित छात्राओं को सदैव इनकी अनुपस्थिति खलेगी क्योंकि इनका संबंध छात्राओं से गुरु शिष्य या कहिये पिता पुत्री के तरह रहा है, कभी किसी को मदद की आवश्यकता हुई है तो इन्होंने हर दृष्टिकोण से मदद करने से संकोच नही किये है यही गुण इन्हें सामान्य से विशिष्ट व्यक्ति बनाता है।

इस विदाई समारोह में गृह विज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के डॉ प्रगति , रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विवेकानंद , इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय झा , संगीत के विभागाध्यक्ष प्रो० सोनी कुमारी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक ने डॉ चौधरी के बारे में अपना विचार प्रकट किए।

इस विदाई समारोह में संस्कृत विश्वविद्यालय के भूसंपदा पदाधिकारी उमेश झा, एमएलएसएम महाविद्यालय के भौतिकी के शिक्षक प्रो० डॉ अजित चौधरी ने अपना विचार प्रकट किए।

इस समारोह में आये अतिथियों स्वागत और परिचय डॉ एन चंद्रा ने किया।

मंच संचालन संध्या कुमारी ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रेरणा ने किया।

इस विदाई समारोह के अवसर पर अमृता कुमारी, रुपाली कुमारी, गुलनाज, रचना विभा झा, स्मिता कुमारी , गुलशन, पिंटू भंडारी, सूरज मिश्रा , सुमित सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।