-उसके बाद एम्स निर्माण का कार्य होगा शुरू
-एम्स प्रस्तावित स्थल पर हो रहे मिट्टीकरण कार्य को अप्रैल माह तक करें पूरा
-एम्स निर्माण को ले जायजा लेने पहुंची केन्द्रीय टीम ने संवेदक को दिया निर्देश
दरभंगा,22 अप्रैल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति, एम्स निर्माण को लेकर हो रहे मिट्टीकरण व कार्य प्रगति के निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को डीएमसीएच पहुंची। तीन सदस्यीय टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली से आये वरीय आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया, कार्यपालक अभियंता सिविल एम्स, मुख्य परियोजना अभियंता सिविल सुभाष चंद्र वैश्य शामिल थे। तीनों अधिकारियों ने कर्पूरी चौक के समीप मैदान में हो रहे मिट्टीकरण कार्य का जायजा लिया । मौके पर श्री कनौजिय संवेदक को मिट्टीकरण के बाद चारों तरफ मेड़ बनाकर पानी भरने को कहा। ताकि भवन निर्माण से पहले मिट्टी सही से बैठ सके। इस दौरान आर्किटेक्ट ने चारों तरफ बने भवनों को शिफ्ट नहीं करने पर कड़ा एतराज जाहिर किया। कहा कि पिछले बार के निरीक्षण में भी एम्स की जगह पर भवनों को स्थानान्तरित करने को कहा गया था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। इसका जवाब देते हुये बीएमएसआईसीएल के अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द काम को पूरा कर लेंगे। इस मामले में कार्रवाई को लेकर संबंधित एजेंसी ने हाथ खड़ा कर दिया। बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
एम्स के नक्शा पर विभागों के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक-
विदित हो कि शुक्रवार को दोपहर बाद 3.30 बजे एम्स निर्माण को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात करने के लिये डीएमसी प्राचार्य कार्यालय स्थित सभागार में केन्द्रीय टीम के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों बीच बैठक हुई। इसमें एम्स के नक्शे पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसमें कहा गया कि कितनी भूमि पर मिट्टीकरण, खाली जगह, अतिक्रमित भूमि, बिजली की व्यवस्था, भवनों को हटाने व स्थानांनतरण, जल निकासी आदि मामलों को लेकर विमर्श किया गया। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे राजीव कनौजिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, पथ निर्माण विभाग, बीएमएसआईसीएल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।