*मजबूत आंदोलन ही किसानों को अधिकार दिला सकती है – राजाराम सिंह ।*

समस्तीपुर , 22 मई 2022 । अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रथम जिला सम्मेलन समस्तीपुर के बाजोपुर जेल चौक के निकट निजी संस्थान के हॉल में आयोजित किया गया ।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ० राजाराम सिंह ने कहा कि देश के ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने खेती को कारपोरेट के हाथों में जाने से रोका है । लेकिन, केन्द्र सरकार के द्वारा खेती-किसानी को छिनने की कोशिश जारी है ऐसे में एम.एस.पी. पर बिहार में सरकारी खरीद और देश में खाद्य सुरक्षा के सबाल पर महंगाई, बेरोजगारी और सांम्प्रदायिकता के खिलाफ हमें मजबूत आन्दोलन करने की जरूरत है ।

किसान नेता ने पुसा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर कुलपति के इसारे पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना की भ्रत्सना करते हुए निष्पक्ष जांच कराने और दोषी विश्वविद्यालय प्रशासक पर कारवाई करने की मांग किया है । सम्मेलन में कामकाज की रिपोर्ट जिला संयोजक ललन कुमार ने प्रस्तुत करते हुए बहस के लिए प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया ।

किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने भी संम्मेलन को संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं को चिन्हि्त कर पूरे जिला में आंदोलन को फैला कर प्रतिनिधि किसान संगठन बनाने का आह्वान किया । तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में महावीर पोद्दार,दिनेश कुमार और महेश कुमार ने अध्यक्षता किया ।

सम्मेलन को महिला संगठन एपवा के नेता बन्दना सिंह ,छात्र संगठन आइसा के नेता सुनील कुमार, उपेन्द्र राय, फूलबाबू सिंह, भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार आजाद, प्रेमानंद सिंह, बासुदेव सिंह, वेदप्रकाश सिंह ,ब्रहम्देव प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया ।

जिला सम्मेलन के पर्येवेक्षक सुमन कुमार ने आगामी कार्यभार को पूरा करने के लिए 25 सदस्यों की कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे प्रतिनिधियों के द्वारा पारित किया गया । अन्त में किसान महासभा के निर्वाचित जिला कमेटी ने महावीर पोद्दार को अध्यक्ष और ललन कुमार को सचिव निर्वाचित किया । सम्मेलन के आरंभ में किसान महासभा की झण्डा को कॉ० राजाराम सिंह ने फहराया और किसान आंदोलन में शहीद किसानों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।