केंद्र व राज्य सरकार की श्रम विरोधी नीति के कारण एमडीएम रसोईया का जीवन नारकीय वह गुलामी बंधुआ मजदूर से भी बदतर -जिला अध्यक्ष
एमडीएम रसोईया एकता संघ दरभंगा शाखा की एक दिवसीय धरना कार्यक्रम जिला मुख्यालय दरभंगा में जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बिहार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया
आज महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एमडीएम रसोईया अधिकार दिवस के माध्यम से विभिन्न मांगों की आपूर्ति हेतु जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाया गया
1-सरकारी विद्यालय संस्कृत विद्यालय मदरसा विद्यालय में वर्षों से कार्यरत एमडीएम रसोईया की सेवा नियमित की जाए
2-सभी एमडीएम रसोईया की बकाया राशि की भुगतान शीघ्र की जाए
3-एमडीएम रसोईया के मानदेय में सम्मानजनक व्रद्धिकी जाए वह तत्काल मजदूरी कम से कम न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत निर्धारित भुगतान की जाए
4- सभी एमडीएम रसोईया को समय पर ड्रेस मेडिकल बीमा सहित अन्य कर्मियों को मिलने वाली सरकारी लाभ की तरह रसोईया को भी प्रदान की जाए
5- 10 महीने की जगह 12 महीने का परिश्रमिक राशि का भुगतान की जाए
6- एमडीएम रसोईया के साथ विद्यालय प्रधान प्रभारी व विभागीय अधिकारी द्वारा मनमानी कार्यों पर रोक लगाई जाए
7- एमडीएम के संचालन की पूर्ण जिम्मेवारी एमडीएम रसोइया को प्रदान की जाए
8- एमडीएम के संचालन की जिम्मेवारी एनजीओ के द्वारा कराने संबंधी निर्णय पर रोक लगाई जाए
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी कंचन देवी सुशीला देवी कविता देवी अनीता देवी आशा देवी देवेंद्र शाह मुरारी सिंह दिनेश सिंह संजय सदा आदि लोग।
09 Mar 2022