#MNN24X7 दरभंगा,आज दिनांक 30-05-2023 को आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एम ०आर ०एम,महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वृक्षारोपण एवम स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो० रूपकला सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए स्वच्छता एवम वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य प्रो० रूपकला सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है क्योंकि जीवनदायी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है यदि वृक्ष नही रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जायेगा।स्वच्छता के बारे में आपने बताया कि यह स्थानीय मुद्दा है । इसके लिए समुदाय आधारित दृष्टिकोण अपनाना ही समझदारी है। स्वच्छता और आर्थिक विकास में घनिष्ठ संबंध है ।बीमार व्यक्ति किसी भी काम को ढंग से नहीं कर सकता।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की सेहत के लिए दो कामों का निरंतर जारी रहना बेहद जरूरी है पहला स्वच्छता और दूसरा वृक्षारोपण। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ संबंधी खतरों का सामना करना पड़ता है। वृक्षारोपण मानव जाति को कई लाभ प्रदान करता है ।पेड़ हवा को शुद्ध करते हैं ,पानी को संरक्षित करते हैं हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 20 से अधिक वृक्षों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों के साथ साथ महाविद्यालय की अन्य छात्राएं भी सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ०शगुफ्ता खानम ने किया।वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो० रूपकला सिन्हा के साथ शिक्षिकाओं में चित्रा झा, अमृता चौधरी, शीतल कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी,कुमारी दिव्या, शॉवली मित्रा, हेना गौहर,शालिनी इत्यादि छात्राओ में गुंजन, बिशाखा,स्नेहा, एकता, जयंती, राखी, खुशी, प्रतिभा इत्यादि एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहें।