स्वाति व उजाला रेप और हत्या कांड के दोषियों पर करवाई को लेकर प्रतिरोध मार्च- भाकपा माले।

स्वाति व उजाला रेप तथा हत्याकांड को न्यायिक जांच टीम गठित करें बिहार सरकार- माले।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज दिनांक 23 जून शुक्रवार को भाकपा माले का प्रतिरोध मार्च लखनीपुर महेशपट्टी रेलवे के 48 नंबर गोमती से अपने अपने हाथों में झंडा, तख्ती और बैनर लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए मोहल्ला से होकर हाई स्कूल चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान और संचालन प्रखंड कमेटी सदस्य मो० फरमान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि स्वाति बलात्कार व हत्याकांड को लेकर मुझे धमकी दी गई थी कि यदि प्रदर्शन करोगे तो अंजाम बुरा होगा। ठीक 8 अक्टूबर को मंगल चौक पर शराब माफिया के द्वारा मुझ पर प्रदर्शन के दौरान हमला किया जाता है पुणः 9 अक्टूबर को थानाध्यक्ष के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शराब माफियाओ व नकाबपोश गुंडो द्वारा प्रदर्शन को अवरुद्ध किया जाता है।

विदित हो कि स्वाति हत्याकांड में संलिप्त दोषियों और थाना परिसर में पहुंचे हुए नकाबपोश गुंडों पर कार्रवाई करने हेतु एस. पी. महोदय के समक्ष आमरण अनशन किया गया था। जिसमें तत्कालीन एस.डी.ओ.समस्तीपुर व टाउन डी.एस.पी. समस्तीपुर के साथ भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता किया था। जिसमें तय हुआ कि 15 दिनों के अंदर उजियारपुर के थाना अध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी मांगों को एक महीना के अंदर पूरा किया जाएगा। लेकिन एक महीना बीतने के बाद भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल पुणः एस.पी. महोदय समस्तीपुर से वार्ता हुई।

उन्होंने कहा कि दोषियों पर हम कार्रवाई करेंगे इसके लिए हमें थोड़ा और समय दीजिए लेकिन लगभग 3 महीना समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई करवाई को ना देखते हुए माले कार्यकर्ताओं के अंदर आक्रोश पनप रहा है। वहीं दूसरी ओर 23 अप्रैल को मध्य रात्रि में अपराधियों के द्वारा माले के प्रखंड सचिव पर जान से मारने की नियत से हमला किया जाता है जिसकी लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दे दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि उजियारपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।

उन्होंने कहा कि स्वाति को न्याय भी नहीं मिला था वहीं दूसरी घटना उजियारपुर थाना अंतर्गत उजाला देवी के साथ गैंगरेप व हत्या हो जाती है। इन सभी दोषियों को गिरफ्तारी नहीं करना पुलिसिया क्रियाकलाप पर प्रश्नवाचक चिन्ह है। इससे स्पष्ट होता है कि यदि स्वाति हत्याकांड व अपराधियों को सजा हो जाता तो दूसरा जघन्य अपराध उजाला देवी के साथ नहीं घटित होता।भाकपा माले मांग करती है कि दोनों मामलो को लेकर बिहार सरकार न्यायिक जांच गठित करें और दोषियों पर करवाई करें क्योंकि समस्तीपुर पुलिस प्रशासन निकम्मी व निष्क्रिय है। यदि पुलिस प्रशासन इन सभी घटनाओं पर जांच कर उचित करवाई नहीं करती है तो भाकपा माले के द्वारा पुलिस कप्तान के खिलाफ पुनः आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएगा जिसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी।

सभा में उपस्थित– ललित कुमार सहनी, शिवा सदा, छोटू सदा, साहेब पासवान, छात्र नेता तिलो कुमार, तिलक सदा, रोहित कुमार पासवान, प्रवीण आनंद, मधुकर कुमार, सरोज कुमार सदा, योगेश्वर सिंह, उमेश पोद्दार, मो० शकूर, R. Y. A. प्रखंड सचिव राहुल राय आदि उपस्थित थे।