दरभंगा, 23 जुलाई 2022 :- माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दरभंगा द्वारा 27 जून 2022 से व्यवहार न्यायालय का दिवाकालीन सत्र संचालन आदेश जारी होने के आलोक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, दरभंगा द्वारा विद्वान अधिवक्ताओं व पक्षकारों की सुविधा की दृष्टिकोण से अपर जिला दंडाधिकारी का न्यायालय संचालन के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को अपर जिला दंडाधिकारी का न्यायालय अगले आदेश तक अपराह्न 1:30 बजे से संचालित होगा।

साथ ही संबंधित पक्षकारों को सूचित किया गया है कि तदनुसार अपर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में हाजिरी तथा अन्य पैरवी अपराह्न 12:30 बजे तक देना सुनिश्चित करेंगे।