#MNN@24X7 दरभंगा। संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में इन दिनों छठ घाटों की सफाई मुख्य समस्या बनी हुई है। सैकड़ों तालाब होने के बावज़ूद किनारे भिंडा पर जमा गंदगी का अंबार, लोगों को डराने का काम कर रही है। स्थानीय लोग अपने स्तर से सफाई का काम प्रारंभ कर चुके हैं, मगर जरूरत है सहयोग की। इसी क्रम में दिनांक 19/10/2022 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन, के अविनाश सहनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम, नगर आयुक्त को छठ घाट से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-40 स्थित अभंडा पोखर की स्थिति अत्यंत ख़राब हैं। संघर्ष के बलबूते आंशिक रूप से साफ-सफाई हुई हैं, लेकिन किसी भी प्रयोजन खास तौर पर लोक-आस्था के पर्व ‘छठ-पूजा’ करने हेतु उपयुक्त नहीं है।आनेवाले कुछ ही दिनों में छठ पूजा होना हैं, जिसको लेकर इन लोगों ने आग्रह किया है कि ‘छठ घाट’ निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। साथ ही तत्काल मिट्टी करण की जाए। जिससे की छठ महापर्व का आयोजन संपन्न हो सके। इस स्थल पर साफ-सफ़ाई हेतु चुना, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य वस्तुओ की भी आवश्यकता हैं।