जिला फिरोजाबाद में स्थित नगर टूंडला स्टेशन रोड पर ऑटो चालक मजनू का एक महिला ने जूते चप्पलों से जमकर किया भव्य स्वागत।
पूरा मामला नगर टूंडला में स्थित स्टेशन रोड से जुड़ा हुआ है
#MNN@24X7 जिला फिरोजाबाद के नगर टूंडला स्टेशन रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ऑटो चालक मजनू की महिला ने जूते चप्पलों से धुनाई कर जमकर किया स्वागत। वहीं में देखते ही देखते स्थानीय लोगों का लग गया जमावड़ा।
यादगार होगा मिथिला विभूति पर्व का स्वर्ण जयंती आयोजन: डॉ बैजू।
यह घटना टूंडला के स्टेशन रोड राजकीय बालिका विद्यालय के सामने का है।यह नजारा आने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह ऑटो चालक काफी दिनों से महिलाओं को बार-बार फोन पर मैसेज कर रहा था। वहीं उक्त महिला द्वारा बार-बार समझाने पर भी जब वो नहीं माना तो आज महिला ने स्टेशन रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप बीच रोड पर ऑटो रोककर ऑटो चालक की चप्पलों से जमकर की पिटाई और उसे ऑटो सहित ले गई थाने।
(सौ स्वराज सवेरा)