-बोले- 67 लाख की लागत से बनी है 835 मीटर लंबी सड़क, स्थानीय लोगों को आवागमन में होगी आसानी।
#MNN@24X7 दरभंगा, सदर प्रखंड के कंसी पंचायत में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर विधायक संजय सरावगी ने ग्रामीण कार्य विभाग के एमएमजीएसवाई योजना अंतर्गत कंसी काली मंदिर से नया टोला जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सड़क का जायजा भी लिया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है। इस सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों को मांग थी। जर्जर मार्ग होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी। पक्की सड़क बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी आसानी होगा।
नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि कुल 67 लाख की लागत से निर्मित इस सड़क की लंबाई 835 मीटर है। क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण वे इस सड़क निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे। बाधाओं के कारण इस सड़क का निर्माण कई वर्षो से अधर में लटका था। मौके पर स्थानीय लोगों को विधायक श्री सरावगी को पाग व चादर माला पहना कर स्वागत किया। वहीं विधायक ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता शिवम दूबे, कनीय अभियंता रवीश कुमार, स्थानीय विनय झा, उत्तीम भगत, तुलानंद चौधरी, सतन कमती, सुनील साह, राजकुमार तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, अमूल चौधरी, विनोद चौधरी, सुधीर मिश्र, विजय साह, तेतर साह, कमलेश ठाकुर, लाल भगत, जवाहर महतो, सत्यनारायण भगत, सतीश ठाकुर, नरेन्द्र झा, मदन बिहारी चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।