#MNN@24X7 दरभंगा। मोहल्ला करमगंज चहरगामा की ओर से करमगंज मुखिया चौक पर गुरुवार की देर शाम अजमत ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया । जिसमें अल्लाह रसूल एवं हमे नेक रास्तो पर चलते हुए जिंदगी कैसे गुजारनी चाहिए बातें बताई गई। वही जलसा देर रात तक होती रही और लोग रूहानीयत में खुद को गोते लगाते रहे। जलसा की सरपरस्ती हजरत सैययद समसुललाह जान मिस्बाही (बाबू हुजूर) ने किया।

आयोजित जलसा में नवादा से मौलाना नोमान अख्तर ने अपने बेहतरीन तकरीर से लोगो को दिन की बातों पर अमल करने की सिख दिया। जिसमें ईमान पर चलते हुए सब्र ईबादतो से अपने रब के बेहद करीब हो सकते हैं। वही मुजफ्फरपुर से मौलाना मुफ़्ती कमरुजम्मा मिस्बाही वही दरभंगा से मौलाना फैजानुर रहमान सुभानी ने भी अपने तकरीर से जलसा में सामिल लोगों को फायदा पहुंचाया। मौलाना वारिस अली, हाफिज सदरे आलम, मौलाना अब्दुल अल्लाम मिसबाही, मौलाना जलालुद्दीन रेयाज खान कादरी (शायर), डॉ अहमद रहमानी,आफताब आलम,हाफिज अजमत रजा ने भी अपने कलाम व तक़रीर देर रात तक पेश करते रहे।

जलसा का संचालन कारी अमन नवाज कादरी ने किया। इस जलसा अजमत ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस के आयोजनकर्ता सदस्यों में मो शोएब अंसारी, मो आशिक अंसारी,मो फैयाज अली के अलाबा और भी लोगों ने कामयाबी के साथ अपने अंजाम तक पहुंचाया।