समस्तीपुर। दिनांक-14.04.22 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव आम्बेडकर की जयंती समारोह बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई l उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता तथा समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ￰शोषित व पीड़ित समाज को जगाने, संगठित करने, अपनी शक्ति से परिचित कराने तथा अपने अधिकारों का प्रयोग सम्मान सहित करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने दलितों को “शिक्षित हो, संघर्ष करो और संगठित हो” का नारा देकर मुक्ति का रास्ता दिखाया l बाबा साहेब को केवल दलित हितों को बढ़ाने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ही याद नहीं किया जाता है बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण एवं उसके आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है l बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने एवं वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारतीय संविधान के निर्माण में अनेक प्रावधान किए l इसके लिए संपूर्ण देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे l
इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवीगण भी मौजूद थे l जयंती समारोह की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद अनुo जाति/जनजाति के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान ने की l मौके पर उजियारपुर विधायक अलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला राजद उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चन्देल, राजद के वरीय नेता गंगा यादव , रामविनोद पासवान , रामस्वार्थ यादव , जय शंकर ठाकुर , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, मीडिया प्रभारी बबलू यादव , रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो, राधारमण सिंह , विनय सिंह , मोo अमरोज , अखिलेश दास, अजय कुमार , प्रोफेसर दर्शन ,मधुरेश कुमार सिन्हा , प्रदीप पासवान , कन्हैया कुमार , शंकर महतो , हरिनंदन राय, योगेन्द्र पासवान , राजेश पासवान , कैलाश पासवान , विनय कुशवाहा तथा लखन पासवान आदि मौजूद थे l