#MNN@24X7 समस्तीपुर। आज दिनांक -02.10.22 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की ” जयंती -समारोह ” बेहद हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव ने की।

जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि देश को गुलामी से मुक़्त कर आज़ादी दिलाने में गांधीजी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण व शरीर का एक—एक कण भारत को समर्पित कर दिया l उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। सविनय अवज्ञा आंदोलन , असहयोग आंदोलन , भारत छोड़ो आंदोलन, सादगी , सत्य, अहिंसा, सामाजिक सद्भाव व राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए युगों-युगों तक गांधीजी सदैव याद किये जाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी को उनके विकास रूपी विचारों और आदर्शों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अहिंसा के पथ पर चलकर पूरी दुनिया को बता दिया कि कैसे सिर्फ बिना किसी हिंसा के कोई भी लड़ाई लड़ी और जीती जा सकती है। “जयंती समारोह” को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद नेता गंगा प्रसाद यादव, रंजीत कुमार रम्भू, महेश कुमार राय, देवेन्द्र प्रसाद रजक, जयशंकर राय तथा मिथुन पंडित आदि मौजूद थे।