मुर्गियाचक ईमली चौक का भी जला ट्रांसफार्मर बदलने का कार्यपालक अभियंता का मिला आश्वासन- सुरेन्द्र।

बहेलिया टोला में 6 माह पूर्व गड़ा गया पोल पर तार नहीं खींचा गया, उपभोक्ता परेशान।

चकमोतीपुर में 50 घरों का बिजली बंद।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर11 सितंबर, पिछले तीन दिनों से जला पड़ा कर्बला पोखर स्थित ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू होते ही भाकपा माले ने सोमवार को जेई का पूतला दहन एवं मंगलवार को चक्काजाम आंदोलन स्थगित करने का निर्णय बैठक से लिया है। बैठक की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। मो० एजाज़, मो० कयूम, उपेंद्र सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० शकील आदि उपस्थित थे।

इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्बला पोखर पर जला ट्रांसफार्मर के जगह नया 2 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है और मुर्गियाचक ईमली चौक स्थित जला ट्रांसफार्मर बदलने का कार्यपालक अभियंता का आश्वासन मिला है।

माले नेता ने कहा कि ताजपुर में भीषण विधुत संकट है। यहाँ 10 घंटे भी नियमित बिजली नहीं मिलती है। यहाँ के कई ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। कई ट्रांसफार्मर खराब एवं औभरलोडेड है। कहीं हाई वोल्टेज तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या रहती है। मिस्त्री एवं जेई पर भी अकर्मण्यता का आरोप लगता रहा है। माले नेता ने सभी जले, जर्जर एवं खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडल बदलकर प्रतिदिन करीब 22 घंटे नियमित विधुत आपूर्ति करने अन्यथा जनांदोलन फिर से शुरू करने का घोषणा किया गया।