#MNN@24X7 आज दिनांक 31 अक्टूबर को दरभंगा कांस्यकार (कसेरा) पंचायत नाका नं .2 में (कसेरा) समाज के आराध्य पूर्वज श्री सहस्त्रार्जुन महाराज की जयंती बड़े धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक मनाई गई। यह जयंती सन 1982 से लगातार उत्साहपूर्वक मनाई जा रही है। आज के कार्यकर्म में आराध्य के पूजन करने के पश्चात आपस में आये सभी स्वजाति बंधुओं का परिचय संबाद किया गया तथा छोटे बच्चों का खेलकूद कार्यक्रम करवा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर दुष्यन्त कुमार ने सहस्त्रार्जुन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला एवं समाज के हर वर्ग के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की,इस मौके पर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष- राजेश प्रसाद, राजू सिंह- पत्रकार, सचिव चंद्रशेखर(पप्पू), कोषपाल अमित कुमार, मुज्जफरपुर से आये श्री अरुण प्रसाद ,स्थानीय सचिन कुमार ,कन्हैया जी , मुकेश कुमार ,मोलू कुमार ,जय गणेश प्रसाद एवं समाज के बहुत से वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहें
31 Oct 2022