#MNN@24X7 दरभंगा 3 अक्टूबर, लहेरियासराय गुदरी स्थित कामरेड विजयकांत ठाकुर स्मृति भवन सीपीएम जिला कार्यालय में जिला सचिव मंडल की बैठक दिलीप भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में पार्टी द्वारा जिले में एम्स निर्माण, लहेरियासराय पर सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव, ओवर ब्रिज निर्माण, सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण, महंगाई, बेरोजगारी, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन बेदखली पर रोक के मुद्दों पर चलाए गए आंदोलन की समीक्षा की गई। साथ ही इन मुद्दों को लेकर 25 सितंबर को लहेरियासराय स्टेशन परिसर में विशाल महा धरना एवं 1 अक्टूबर को शोभन में एम्स निर्माण की मांग को लेकर भरौल चौक पर महागठबंधन की ओर से आयोजित ऐतिहासिक महा धरना की भी समीक्षा की गई।साथ ही चल रहे आंदोलन की सफलता के लिए पार्टी कतार को बधाई दी गई।
बैठक में 10 अक्टूबर को संविधान लोकतंत्र बचाओ नागरिक जन सम्मेलन की सफलता की योजना बनाई गई। सभी प्रखंडों में ब्रांच से लेकर लेकर पंचायत स्तर तक अभियान चलाने, 8/9 अक्टूबर को पूरे जिले में सघन प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सीपीएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि पार्टी महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी 9 अक्टूबर को समस्तीपुर पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और 10 अक्टूबर को दरभंगा पोलो मैदान स्थित ऑडिटोरियम हॉल में नागरिक जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व बिहार पार्टी प्रभारी किसान आंदोलन के बड़े नेता कामरेड अशोक ढाबले 8 अक्टूबर को खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि शोभन में एम्स निर्माण मैं केंद्र सरकार अरंगा लगाकर लटकाना चाहती है। केंद्र की मोदी सरकार जन विरोधी सरकार है। यह सरकार किसान मजदूर विरोधी, कॉरपोरेट समर्थक सरकार है, सरकार लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता संविधान पर हमला कर रही है और हमारे राष्ट्रीय आंदोलन के विरासत को समाप्त करने पर तुली हुई है। इस सरकार को 2024 में सत्ता से हटाने के लिए अभी से ही कार्यकरता को तैयार रहने की अपील की।
साथ ही उन्होंने शोभन में एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अभिलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की है जिससे एम्स का निर्माण किया जा सके।
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई है। आने वाले 2024 के चुनाव में दोनों सांसदों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा सांसद और समस्तीपुर सांसद से मैं सवाल करना चाहता हूं कि दरभंगा के सभी ओवर ब्रिज निर्माण, सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण एवं लहेरिया सराय स्टेशन पर सभी सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव के लिए आपने क्या प्रयास किया और अगर प्रयास किया तो अभी तक ओवर ब्रिज निर्माण क्यों नहीं हुआ। आपके द्वारा गोद लिए गए पंचायत आज भी चौमुखी विकास से वंचित है। दरभंगा सांसद को एम्स निर्माण के लिए अनशन के बजायप्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर शोभन में एम्स निर्माण के लिए पहल कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जिससे आम लोगों के भावना को ध्यान में रखते हुए शोभन में एम्स निर्माण कराया जा सके।
उन्होंने 10 अक्टूबर को पोलो मैदान में दरभंगा के आम प्रबुद्ध नागरिक बुद्धिजीवी से अपील कर बड़ी संख्या में नागरिक जन सम्मेलन में आने की अपील की। बैठक को दिनेश झा, राम सागर पासवान, दिलीप भगत, महेश दुबे ने भी संबोधित किया।