दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा तथा इससे सम्बद्ध अस्पताल का उत्तरदायित्व जब से डॉ (प्रो0) दिनेश्वर प्रसाद को प्राचार्य तथा अधीक्षक के रूप में मिला है तब से नित्य नये आयामों से युक्त होकर उत्तरोत्तर महाराजा कामेश्वर सिंह के स्वप्न साकार होते दिख रहे।

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती के पूजनोपरांत दरभंगा के गरीब जनमानस के हित में पैथोलॉजी विभाग का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम को उद्धाटन करते हुए डॉ प्रसाद ने कहा कि पैथोलॉजी विभाग के क्रियाशील होने से गरीब मरीजों को खून, पेशाब, पैखाना जाँच के लिए बाहर जाकर पैसे ख़र्च नहीं करने पड़ेंगे। रोगियों में भी काफी उत्साह तथा संतोष देखने को मिल रहा है।