#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 27.06 2023 को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति 2023 की बैठक कुलपति कक्ष में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने की।
डॉ सुधीर कुमार झा कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो.सह संयोजक ने आगत सलाहकार समिति के सभाध्यक्ष सहित माननीय सदस्यों का परिचय प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. शशिनाथ झा का सम्मान सदस्य प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। प्रो. विनय कुमार चौधरी का सम्मान कुलपति ने किया।अन्य माननीय सदस्यों का सम्मान पुष्पगुच्छ,चादर,बैग आदि देकर डॉ सुधीर कुमार झा समन्वयक रा..से.यो. ने किया।
समन्वयक के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर माननीय सदस्य प्रो विनय कुमार चौधरी ने अपने सुझाव दिए। निम्नलिखित विषयों पर हुई चर्चा, जिसमें कार्यान्वयन प्रतिवेदन के संपुष्टि पर विचार, गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर विचार , राष्ट्रीय सेवा योजना का.सिं.द.सं.वि.वि.दरभंगा के आय- व्यय पर विचार, सरकार से प्राप्त अनुदान की राशि को महाविद्यालय इकाई को वितरित करने पर विचार, विश्वविद्यालय में एनएसएस पार्क के निर्माण पर विचार तथा नक्षत्र राशि वाटिका के सौन्दर्यीकरण पर विचार, विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों के अलग- अलग कार्यशाला पर विचार। विश्वविद्यालय स्तर पर अन्तर महाविद्यालय कैम्प लगाने पर विचार , विश्वविद्यालय ईकाई के स्वीकृति पर विचार , राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग को सुसज्जित करने पर विचार, राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर तथा कार्यालय सहायक रखने पर विचार, प्रत्येक इकाई द्वारा एक -एक गांव गोद लेने एवं विशेष शिविर लगाने पर विचार आदि विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बजट से संबंधित प्रस्ताव की कुल राशि 4252215.82 को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ।
अनुदान राशि वितरित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि रा.सेवा योजना इकाई द्वारा कृत कार्य के आधार पर माननीय कुलपति के संतुष्टि के उपरांत अविलंब राशि के वितरण हेतु समन्वयक को अधिकृत किया गया। यह राशि विश्वविद्यालय अन्तर्गत पचास इकाईयों में वितरित किया जाना है । एनएसएस पार्क निर्माण के विषय में निर्णय लिया गया की संचित राशि के सूद की राशि से प्राकलन तैयार कर निर्माण किया जाए। प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के कार्यशाला एक साथ आयोजित करने पर मी सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के प्रत्येक इकाई द्वारा एक -एक गांव को गोद लेने एवं विशेष शिविर लगाने संबंधित निर्णय को सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।
साथ ही बेनीपुर के विधायक सह मान्य सदस्य ने अपने क्षेत्र में अवस्थित दोनों महाविद्यालयों पूर्णिमा राम प्रताप संस्कृत महाविद्यालय बैंगनी, दरभंगा तथा जगदंबा संस्कृत महाविद्यालय बाथो, दरभंगा में एक -एक गांवों को गोद लेकर एनएसएस के तहत विकास कार्यं करने की घोषणा की।अन्य शेष प्रस्तावों पर पदाधिकारियों एवं कुलपति के सहमति से कार्यं निष्पादित करने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया।
सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित सभाध्यक्ष माननीय कुलपति प्रो. शशिनाथ झा , सदस्यों में क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय, युवा अधिकारी भारत सरकार प्रियव्रतो मंडल, सहायक निदेशक नरेश कुमार चौहान,विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ,कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, डॉ शिवलोचन झा अध्यक्ष छात्र कल्याण, वित्त पदाधिकारी डॉ जयकिशोर चौधरी, कार्यक्रम संयोजक सह समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा, डॉ. विनोद बैठा, ल.ना.मि.वि.वि. दरभंगा, जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार,मनमोहन सरावगी रेड क्रॉस दरभंगा, डॉ. प्रभाष चन्द्र मिश्र, डॉ घनश्याम मिश्र, प्रो.रेणुका सिन्हा, डॉ आर.पी.चौधुर , डॉ.विकाऊ झा , डॉ.कमलाकान्त झा, डॉ.उमेश झा, सी.सी.डी.सी.डॉ.दिनेश झा, डॉ.पवन कुमार झा, डॉ. त्रिलोक झा,मिथिलेश कुमार आदि ने सहभागिता दी। मनोरंजन कुमार झा,गुंजन कुमारी, पवन सहनी, सुशील कुमार झा,सिद्धेश कुमार झा,गौरव कुमार,सुधीर कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी दरभंगा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा के वैदिक मंगलाचरण से हुआ तथा आगत माननीय सदस्यों का स्वागत पुष्पगुच्छ,चादर,बैग आदि देकर विश्वविद्यालय रासेयो के समन्वयक सह कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर कुमार झा ने किया।