•कालाजार की वर्तमान स्थिति एवं प्रबंधन पर होगी चर्चा
•मधुबनी से भी भीवीडीसीओ होंगे शामिल

मधुबनी 14, सितम्बर। बिहार विधान परिषद की कालाजार एवं अन्य संक्रामक रोग नियंत्रण जांच समिति की बैठक आज 15 सितंबर को सभापति के कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में इसी माह के पांच तारीख को सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान किए गए विचार-विमर्श पर अद्यतन स्थिति पर चर्चा होगी। जिसमें पटना, नालंदा, मुजफफरपुर और दरभंगा मेडिकल कालेज के अधीक्षक के साथ-साथ सिविल सर्जन भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना के निदेशक और सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मधुबनी और समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन मौजूद रहेंगे। इसको लेकर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने पत्र जारी कर बैठक में भाग लेने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारियों को सूचित किया है.

कालाजार की स्थिति एवं इसके उन्मूलन के प्रयासों पर चर्चा:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने बताया बैठक में जिले में कालाजार बीमारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी. जिसमें कालाजार की समस्या, रोगियों की संख्या, उसकी पहचान, इनके उपचार के लिए सदर, अनुमंडल, रेफरल व पीएचसी अस्पतालों में अद्यतन व्यवस्था और रोग को पता लगाने समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही प्रभावित इलाकों में सबसे निचले स्तर पर रोग की पहचान हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी स्तर उपलब्ध व्यवस्था, राज्य से कालाजार के पूर्ण उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्य की रूप-रेखा पर भी चर्चा होगी. वहीं, कालाजार को लेकर किए जा रहे अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की स्थिति पर भी बल दिया जाएगा.

कालाजार उन्मूलन के लिए नयी दवाओं की स्थिति:

बैठक के दौरान कालाजार रोग प्रतिरक्षण एवं इसके उन्मूलन के लिए नई दवा का अविष्कार एवं उसके प्रयोग की स्थिति पर भी चर्चा होगी. कालाजार उन्मूलन के लिए नई शोधों की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए बैठक में कालाजार से जुड़े नए अध्ययनों की जरूरत पर भी वार्तालाप होगी. साथ ही सदर, अनुमंडल, रेफरल एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में कालाजार रोगियों के लिए अलग से प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी बातचीत होगी. इसके अलावा रोग से प्रभावित क्षेत्रीय, सामाजिक एवं जातीय स्तर के आंकड़ों पर चर्चा होगी. कालाजार की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रोग प्रतिरक्षण पाउडर अथवा डीडीटी पाउडर के छिडकाव की स्थिति एवं इसके अद्यतन आंकड़ों पर चर्चा होगी. साथ ही इन मरीजों को इंदिरा आवास के तहत घर देने की अद्यतन स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं बैठक में कोरोना, टीबी, मलेरिया एवं डेंगू से बचाव एवं उपचार की वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी.