वाराणसी।विश्व विख्यात आध्यात्मिक नगरी काशी भी अब हाईटेक हो गई है।हाईटेक काशी आने वाले लोगों को अब गंगा में सैर करने के लिए नाव का मोल भाव नही करना पड़ेगा।अब घर बैठे नाव या क्रूज की बुकिंग हो सकेगी।छोटी-बड़ी नाव के अलावा मोटरबोट और बजडे की बुकिंग का भी विकल्प मिलेगा। इसके लिए नावी एप (Naavi App) डाउनलोड करके वहां से बुकिंग होगी।निजी कंपनी नावी ने पर्यटकों को गंगा में अपनी मनचाही नाव में सैर करने के लिए ये विकल्प देने की सुविधा शुरू की है। ये ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐप पर नाव बुकिंग करते समय बताना होगा कि किस तारीख को और किस समय के लिए नाव की बुकिंग करना चाहते हैं।इसके साथ ही ये भी पूछा जाएगा कि कौन सी नाव की बुकिंग करना चाहते हैं।बुकिंग साथ ही पेमेंट भी करना होगा। इसके बाद बताया जाएगा कि नाव कहां मिलेगी और वहां से नाव गंगा की सैर कराएगी। इससे एक फायदा ये होगा कि घाट पर पहुंचकर नाव के लिए नाविक से पैसों को लेकर मोलभाव भी नहीं करना होगा। वहीं दूसरा फायदा ये होगा कि नाविकों को ऑनलाइन कस्टमर की बुकिंग मिलती रहेगी जिससे उनका काम निरंतर चलता रहेगा।

इसके अलावा अगर वाराणसी में क्रूज की बुकिंग चाहते हैं तो आपवेबसाइट www.nordiccruiseline.com पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। क्रूज के लिए 750 रुपये के साथ जीएसटी अलग से देनी होगी। बुकिंग के बाद सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक क्रूज पर गंगा की सैर कर सकते हैं। क्रूज के जरिए वाराणसी के 84 घाटों के अलावा गंगा आरती भी देखने को मिलेगी।
(सौ स्वराज सवेरा)