27 सितम्बर 2022 को होगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक देसुआ का घेराव-महावीर पोद्दार।

देसुआ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक फँसा दलालों के चंगुल में–राम कॄपाल राय।

भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के भगवान पुर देसुआ शाखा की बैठक शाखा सचिव राम कॄपाल राय की अध्यक्षता एवं माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी किसानों का के सी सी ॠण एवं जीविका और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण माफ माफ करने, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक देसुआ को दलालों के चंगुल से मुक्त करने, भ्रष्ट शाखा प्रबंधक पर कानूनी कार्रवाई करने, बैंक के तमाम फाइलों की उच्चस्तरीय जांच करने,महिला खाताधारको को सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने, बैंक पर दलालों का अड्डा खत्म करने सहित अन्य मान्गो को लेकर 27 सितंबर 2022 को बैंक का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब देश के पूँजीपतियो का 11 लाख करोड़ ॠण एवं 5 लाख करोड़ रुपये का टैक्स माफ कर सकती है तो किसानों और जीविका दीदियो का ॠण माफ क्योँ नहीं माफ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देसुआ ग्रामीण बैंक को दलालों का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा। भ्रष्ट शाखा प्रबंधक के खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे।

बैठक में शाखा सचिव राम कॄपाल राय, डॉ लखिन्द्र दास, पप्पू कुमार, शिव कुमार राय, महावीर दास, चन्देश्वर साह, चलितर महतो, शम्भु गोस्वामी, सावित्री देवी, सुमित्रा देवी, श्री राम कुमार, कुन्दन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।