तमाम देसुआ बैन्क मैनेजर के मनमानेपन के खिलाफ बैंक का होगा घेराव-गन्गा प्रसाद पासवान
उजियारपुर 2 अगस्त, भाकपा माले भगवान पुर देसुआ शाखा की आज बैठक को संबोधित करते हुए माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों का 11लाख करोड़ ॠण एवं 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया किन्तु किसानों का के सी सी ॠण एवं जीविका और स्वयं सहायतासमूह की महिलाओं का ॠण माफ नहीं किया। किसान काआज खरीफ का फसल बर्बाद हो रहा है सिंचाई के अभाव के कारण। लेकिन सरकार किसानों को रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है।
प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि किसानों और मजदूरों को सन्गठित कर भाकपा माले को मजबूत किया जायेगा।
आज की बैठक में 15 नये पार्टी सदस्यों को शपथग्रहण करा कर पार्टी सदस्यता प्रदान किया गया जबकि 4 सदस्य सी पी आई एम की सदस्यता को त्याग कर भाकपा माले में शामिल हुए। जिन्हें शपथग्रहण भाकपा माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कराया।
बैठक में शाखा सचिव राम कॄपाल राय, उपेन्द्र राय, चलितर महतो, शिव कुमार राय, लक्ष्मी राय, लखिन्द्र दास, पप्पू पासवान, महावीर दास, श्रवण पासवान, कुम्भकर्ण पासवान सहित अन्य साथीगण मौजूद थे।