ओ
समस्तीपुर, सभी किसानों को सभी तरह के कर्ज को माफ करे सरकार–ललन कुमार
अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज भाकपा माले जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सन्गठन का सदस्यता अभियान चलाने, 05 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सन्गठन का पन्चायत एवं प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने एवं 23-24 सितम्बर को अखिल भारतीय किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन रोहतास जिला के विक्रमगन्ज में चुने हुए प्रतिनिधियो के साथ भाग लेने का निर्णय लिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी-शाह की भाजपा नीति सरकार अपने कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण किसानों एवं उनके अधिकारों को बर्बाद कर रही है। मानसून की बेरुखी एवं सरकार की उदासीनता के कारण किसानों का खरीफ का फसल बर्बाद हो रहा है। सिंचाई के लिए सिर्फ डीजल अनुदान की मात्र घोषणा कर दी गई किन्तु किसी किसान को अब तक मिला नहीं है। सरकार पूंजीपतियों का 11 लाख करोड़ ॠण माफ कर दी किन्तु किसानों एवं जीविका दीदियो, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण आज तक माफ नहीं किया गया है। किसानों के सभी समस्याओं को चिन्हित कर आन्दोलन करने का ऐलान किया गया।
बैठक को जिला सचिव ललन कुमार, अशोक राय, शन्कर प्रसाद यादव, डा चन्देश्वर सिंह, शिव जी राय, सोने लाल पासवान, अनिल चौधरी, विमल कुमार दास सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।