70 हजार मीट्रिक टन की आवश्यकता के बदले मात्र 20 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति-महावीर पोद्दार।
1350 रूपये की डी ए पी मिल रहा है 1600 रूपये में-ललन कुमार।
खाद की कालाबाजारी रोकने और किल्लत दूर करने की मांग को लेकर करेंगे आन्दोलन दिनेश सिंह।
सभी खाद दुकानों की सूची सार्वजनिक किया जाय एवं निर्धारित दर से हो विक्री-राम कुमार राय।
#MNN@24X7 समस्तीपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल जिला कॄषि पदाधिकारी के कार्यालय में 05 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार, उपाध्यक्ष अशोक राय, सन्युक्त सचिव दिनेश सिंह एवं राम कुमार राय शामिल थे।
प्रतिनिधि मण्डल ने समस्तीपुर जिला में 70 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध कराने, निर्धारित मूल्यों पर खाद की विक्री करने एवं अधिक कीमत पर बेचने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने। नकली खाद एवं, दवा बेचने वाले की जांच कर कार्रवाई करने, कालाबाजारी करने वाले को गिरफ्तार करने,खाद दुकानों की सूची को सार्वजनिक करने, सभी क्रेता किसानों को रसीद भी देने की मांग रखी।
अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है जिससे रबी की फसलों पर व्यापक असर पङेगा। जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि खाद की घोर किल्लत है। जहाँ खाद उपलब्ध है वहां उंचे कीमतों पर किसान खाद खरीदने को विवश है।
संयुक्त सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि अगर किसानों को समय रहते पूरी मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आन्दोलन किया जायेगा। उपाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि कृषि कार्यालय दलालों और बिचौलियों के बीच पेन्डुलम के तरह हिल रही है इन्हें किसानों के लिए काम करना होगा अन्यथा जुझारू सन्घर्ष किया जायेगा।