सिंहवाड़ा। माकपा और खेतिहर मजदूर युनियन के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधिम करते हुए माकपा के जिला सचिव मंटु ठाकुर ने कहा कि बिहार में मजदूरों और गरीबों के खिलाफ बुल्डोजर राज का तांडव जारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालन ठाकुर ने किया और संचालन सुरेन्द्र साह ने की। कार्यक्रम कां संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आमजन त्रस्त है। पटना और दिल्ली की सरकार किसान मजदूर विरोधी और कारपोरेट पक्ष की सरकार है।
जिला सचिव मंडल सदस्य सह खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार के सुशासन, न्याय के साथ विकास और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलेरेन्स जैसे नरेटिव न केवल ध्वस्त हुए हैं। सीपीएम नेताओं नें कहा कि बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार बिहार में 51.9 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है। अफसरी लूट और संस्थागत भ्रष्टाचार नित्य नए रिकार्ड बना रहे हैं।
सरकार संरक्षित घोटालों की लंबी फेहरिस्त है। ट्रांसफर-पोस्टिंग व कुलपतियों की बहाली का खेल भ्रष्टाचार का एक नया जरिया बना हुआ है। नेताओं ने कहा कि बन्द-कल कारखाने को चालू करने के बदले उन कारखानो की जमीन व संसाधन पर सरकार के लोग गिध्द दृष्टि लगाए हुए हैं।
जन मांगों को लेकर दरभंगा जिला समाहर्ता के समक्ष 15 जून को जन आक्रोश रैली को में कंसी पंचायत से सैकड़ो की संख्या में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में सुजीत कुमार झा, सुनील चौधरी, भोगी मिश्र, मो. गुलाब, रामविलास महतो, विनोद साहनी, राकेश पासवान, जगदीश सदा, इम्तियाज, मुन्नी देवी आदि शामिल थे।