20 हजार किसान बटाईदारों को सदस्य बनाने को ले चलेगा सघन अभियान

23 -24 सितंबर को बिहार के विक्रमगंज में होगा किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन, दिल्ली के किसान आन्दोलन के नेता भी करेंगे शिरकत।

लहेरियासराय, 10 जुलाई 2022। अखिल भारतीय किसान महासभा की दरभंगा जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन शिवन यादव की अध्यक्षता व धर्मेश यादव के संचालन में आयोजित हुआ। कन्वेंशन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने कहा कि तीन कृषि कानून को वापस लेने के सवाल देश में चले ऐतिहासिक आंदोलन के दवाब में किसान संगठनों से हुए समझौता को अभी तक नहीं लागू किया गया हैं। अभी भी एमएसपी को लागू करने व किसान आंदोलन में हुए मुकदमे को भी वापस नहीं लिया गया हैं। इसको किसान आंदोलन को और मजबूत करना होगा।

इसी उद्देश्य से बिहार के विक्रमगंज में किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23-24 सितंबर 2022 को हो रहा हैं। सम्मेलन के पहले दिन 50 हजार किसानों का महाजनपंचायत लगाया जायेगा जिसमें देश में चले किसान आंदोलन के चर्चित नेता भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को किसान महासभा के सदस्य बनाने में अभियान के बतौर लगे।

कन्वेंशन को भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, विनोद सिंह, प्रवीण यादव,रंजीत यादव, सुरेंद्र यादव,गोविंद यादव, रामपुकार यादव आदि ने भी संबोधित किया। कन्वेंशन से एक पखवाड़ा का सघन सदस्यता अभियान चलाते हुए 20 हजार किसान – बटाईदारों को अखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया।