विश्वविद्यालय के 50 वें स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती समारोह-2022 मनाने के उद्देश्य से गठित समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय के सभागार में हुई, जिसका प्रारंभ कुलपति महोदय के आदेश से कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा के द्वारा स्वागत एवं विषय प्रवेश से किया गया।
बैठक में आगामी जुलाई-2022 माह में स्नातकोत्तर विभागों के छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं सहगामी कार्यक्रमों के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि महाविद्यालयों को भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन कराने हेतु पत्र निर्गत किया जाए।
कुलपति के द्वारा एक कोर कमेटी के गठन का विचार रखा गया, जिससे सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। इस कोर कमेटी के सदस्य निम्नांकित मनोनीत किए गए- अभिषद् सदस्य- डॉ बैद्यनाथ चौधरी, प्रो दिलीप कुमार चौधरी व प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रोफेसर जीतेंद्र नारायण- संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान, संकायाध्यक्ष विज्ञान, डॉ अरुण कुमार सिंह- विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर भौतिक, प्रो लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’ संकायाध्यक्ष, ललित कला, डॉ कामेश्वर पासवान- उप कुलसचिव (प्रथम) तथा प्रो अजय नाथ झा- संयोजक।
बैठक में कुलपति के अलावे प्रति कुलपति, संकायाध्यक्ष विज्ञान, कुलसचिव, वित्त परामर्शी, विधि पदाधिकारी, अभिषद् सदस्य- डा बैजनाथ चौधरी, प्रो दिलीप कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष, ललित कला, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक एवं आइक्यूएसी के निदेशक के साथ ही एनएसएस समन्वयक प्रथम एवं द्वितीय भी उपस्थित थे।
बैठक में निम्नांकित उप समितियों का गठन किया गया- 1.वाद विवाद समिति- संयोजक, डा संकेत कुमार झा, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग
2. निबंध लेखन समिति- संयोजक, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग
3. वाग्मिता समिति- संयोजक, डॉ सोनी सिंह, विश्वविद्यालय विधि पदाधिकारी
4. क्विज समिति- संयोजक, डॉ मनु राज शर्मा, विश्वविद्यालय भूगोल विभाग
5. रंगोली समिति- संयोजक, प्रो लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’, संकायखध्यक्ष, ललित कला
6. खेलकूद समिति- संयोजक, अमित कुमार झा, विश्वविद्यालय उप खेल पदाधिकारी
7. पौधारोपण समिति- संयोजक, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, एनएसएस समन्वयक द्वितीय
8. स्मारिका समिति- संयोजक, डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता, एनएसएस समन्वयक द्वितीय।
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आगामी 5 अगस्त, 2022 को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।