दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में लंबी सेवा के बाद कल 31 जुलाई को अवकाश प्राप्त करने वाले 2 शिक्षकों- डॉ इन्द्र नारायण झा, विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, डा अब्दुस समद अंसारी, विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग तथा रामदेव राय, चतुर्थवर्गीय कर्मी, कुलसचिव कार्यालय को ससम्मान पेंशन पेपर प्रदान करते हुये उनके स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना की। कुलपति महोदय ने इन शिक्षकों एवं कर्मी की लंबी विश्वविद्यालय सेवा की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए उनकी सेवा को दूसरों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय बताया।

कुलपति ने डॉ इन्द्र नारायण झा को जुबली हॉल में आयोजित समारोह में पेंशन पेपर प्रदान किया। इस अवसर पर डा झा ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के प्रति अनुग्रहित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कुलपति, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी तथा पेंशन पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वित्त एवं पेंशन विभाग के सभी कर्मियों को साधुवाद दिया।
वहीं कुलपति कार्यालय में डा अब्दुस समद अंसारी तथा रामदेव राय को कुलपति महोदय ने पेंशन पेपर प्रदान किया।

डा अंसारी ने अत्यंत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि कुलपति महोदय ने बुलाकर मुझे सम्मान के साथ पेंशन पेपर भी प्रदान किया। उन्होंने कुलपति, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी एवं पेंशन पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों को हृदय से साधुवाद दिया।

कुलसचिव कार्यालय से अवकाश ग्रहण करने वाले रामदेव राय ने कहा कि मैं 42 वर्षों से इस विश्वविद्यालय में सेवा प्रदान किया। आज प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं कि कुलपति महोदय के हाथों पेंशन पेपर प्राप्त किया हूं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, डब्ल्यूआईटी के निदेशक प्रो विमलेन्दु शेखर झा तथा सैयद मो जमाल अशरफ आदि उपस्थित थे।