मो हसनैन, डा अब्दुल कयूम व भोला झा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपहारों एवं पेंशन के कागजात प्रदान कर किया गया सम्मानित।
#MNN@24X7 विश्वविद्यालय के तीनों कर्मियों की कर्मठता, समर्पण एवं उत्कृष्ट सेवा सराहनीय तथा स्मरणीय- प्रो मुश्ताक अहमद।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से कार्यरत तीन शिक्षकेतर कर्मियों- मोहम्मद हसनैन, डा अब्दुल कयूम तथा भोला झा के आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर कुलसचिव कार्यालय में कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हार्दिक हार्दिक विदाई दी गई।
ज्ञातव्य है कि मो हसनैन विगत 40 वर्षों से बिजली मिस्त्री सह वाहन चालक के रूप में विश्वविद्यालय में अपनी सेवा देते रहे थे। मूलतः वे मिल्लत कॉलेज के कर्मी थे, जबकी डा अब्दुल कयूम विश्वविद्यालय मुख्यालय में 1988 से विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय उर्दू विभाग से सेवा प्रारंभ कर विश्वविद्यालय स्थापना शाखा से अवकाश ग्रहण किया।वहीं भोला झा विश्वविद्यालय में लंबी सेवा करने के उपरांत आज परीक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए।
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने तीनों कर्मियों को पाग, चादर, माला, सूटकेस तथा पेंशन के कागजात आदि प्रदान कर सम्मानित करते हुए हार्दिक विदाई दी तथा मोदक खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत इन तीनों कर्मियों की कर्मठता, समर्पण तथा उत्कृष्ट सेवा सराहनीय एवं अनुकरणीय है। विश्वविद्यालय की ओर से मैं इनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना करता हूं।
इस अवसर पर उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान तथा परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र सहित कुलसचिव कार्यालय, स्थापना शाखा, वित्त विभाग तथा परीक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।