#MNN@24X7 दिनांक 16 सितंबर को मधुबनी जिले के झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित सभा के तैयारी की समीक्षा के क्रम में सीता पेट्रो पर एक बैठक किया गया।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सभा की तैयारी मिथिला की जनता द्वारा किया जा रहा है जो ऐतिहासिक होगा ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को उत्साहित देखकर हमलोग भी उत्साहित है इससे प्रतीक होता है कि बिहार की 40 सीट एन डी ए की झोली में होगा ।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सर्वधर्म समभाव की बात करते है और घमंडिया गठबंधन द्वारा सनातन और हिन्दू को गाली देना क्या उचित है? भाजपा किसी को गाली नहीं देती। लोग जान चुके है कि पी एम विकास और विश्वास के साथ अपने काम को आगे बढ़ा रहे है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम बिहार में विकास का परिवर्तन लाने को कृत संकल्प है गरीबों की सेवा और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार लालू, जंगलराज एवं कांग्रेस भ्रष्टाचार का प्रतीक है कैसे विकास संभव है विकास हो ही नहीं सकता ।नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम बिहार को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाकर आपको समर्पित करेंगे।

आप सभी से आग्रह है कि इतनी संख्या में आये की सरकार की कुर्सी हिल जाए और मैदान छोटा पर जाए ।इस कार्यक्रम में देहाती क्षेत्रों से अधिक संख्या में महिलाएं,किसान,नवयुवक भाग लेंगे।

इस बैठक में मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव,पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा,नगर विधायक संजय सरावगी, हरि भूषण ठाकुर बचौल,केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ,जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, अमरनाथ गामी उपस्थित थे।