#MNN24x7 समस्तीपुर, 23 जुलाई, महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया जारी कर कहा है कि केंद्रीय बजट ने बिहार के सभी वर्गों को निराश किया। बजट में छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, महिला, छोटे व्यवसायी की बेहतरी के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

रूटीन आवंटन, पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजना को आंकड़े की बाजीगरी कर बिहार के लिए सौगात बताया गया है।

3 लाख कमाई को टैक्स के दायरे में लाने से निम्न व मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ेगी। बजट भाषण समाप्त होते ही सेंसेक्स का गिरना भी जनविरोधी बजट का उदाहरण है।

भारत में करीब सबसे गरीब राज्य बिहार के लोग विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन मोदी सरकार ने बिहार वासियों को निराश किया है। बिहार वासी आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल कर बिहार के साथ किया गया अन्याय का बदला लेंगे।