#MNN@24X7 विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है. इतिहास में पहली बार एक यात्रा सीजन में 15 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी 10 दिन की यात्रा शेष बची हुई है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों केदारनाथ धाम में मौसम साफ हो गया है. चटक धूप में केदारनाथ धाम की बर्फीली पहाड़ियां चांदी की तरह सफेद चमक रही हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल बाद विधिवत शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है. यात्रा के इतिहास में पहली बार 15 लाख से ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं. यात्रियों के पहुंचने से जहां एक नया रिकॉर्ड बना तो वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं. जिसने कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है.

(सौ हर खबर पर नजर)