दरभंगा। मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस (MITMS) के द्वारा असराहा पंचायत, केवटी प्रखंड में अल हिलाल हॉस्पिटल एवं मिल्लत शफाखाना के सहयोग से स्प्रिट डायग्नोस्टिक सेंटर असराहा के निगरानी में मोहम्मद शमसुद्दूहा पूर्व मुखिया के आवास पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि महताब अंसारी प्रखंड विकास पदाधिकारी केवटी के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए महताब अंसारी ने कहा के मिथिला ईंसटिचयुट के द्वारा यह कार्यक्रम करके असराहा के लोगों का दिल जीत लिया है। मैं विशेष तौर पर संस्था से निवेदन करता हूं कि इस तरह का शिविर हमारे केवटी प्रखंड के सभी गांव में लगाएं। मैं पूरी तरह से संस्था की सहायता करूंगा।

शिविर में 385 मरीजों का वजन, पलस, बुखार-तापमान, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के बाद डॉक्टर आरिज एजाज खान एवं डॉक्टर इम्तियाज अंसारी के द्वारा सभी मरीजों के बीमारी की जानकारी लेकर दवा लिखा गया। ऐसे सभी मरीजों को मुफ्त में दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में अनिसुर रहमान स्पिरिट डायग्नोस्टिक सेंटर ने ऐसे मरीजों को जिनको ज्यादा जांच डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है उसे 50% छूट देने का कार्य किया है।

शिविर में सभी आए हुए मेहमानों को पाग, शाल, मोमेंटो, मेडल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर में मोहम्मद जियाउल होदा उर्फ छोटू बाबू, मुस्तफा मोहित, ग्यासउर रहमान, आफताब शेख, तनवीर इमाम, काशिफ जोहा, हाजी इरशाद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान के अलावा मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के निर्देशक शाहिद अतहर अधिवक्ता, छात्र मोहम्मद फैज, मोहम्मद नसीम आलम, मोहम्मद सुलेमान अशरफ, मोहम्मद इकबाल, रहमतउल्लाह अंसारी, छात्रा होमा परवीन, तहसीन फातमा, शाइस्ता परवीन, शाहीन सोहेल, मोहम्मद जववाद, शिक्षक मोहम्मद सालेहीन एवं वरिष्ठ पारामेडिकल स्टाफ मोहम्मद सुल्तान ने अपना भरपूर योगदान दिया।