15 जून एलएनएमयू चलो की तैयारी में जुटा मिथिला स्टूडेंट यूनियन रोजाना चलाया जा रहा हैं छात्रों के बिच कैंपेन–

दरभंगा । मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन की तैयारी काफी जोड़ शोर से चल रहा हैं इस बात की जानकारी देते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा की संगठन के द्वारा 15 जून को होने वाले आंदोलन के लिए लगातार कैंपेन चलाया जा रहा हैं आज फिर से भटियारसराय मगलपुरा स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्रों के बिच 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए आह्वान किया गया हैं।

इस बाबत राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा हमलोगो के 2017 के आंदोलन के बाद से मिथिला विश्वविद्यालय में सत्र नियमित था वर्ष 2018 और 2019 में डिग्री सही समय पर मिला था पीजी का भी सत्र नियमित हो चूका था लेकिन कोविड के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासम की तानासाही और भ्रष्टाचार नीति के कारण एक बार फिर से यहाँ का सत्र अनियमित हो चूका हैं 3 साल में मिलने वाला स्नातक का डिग्री 5 सालो में मिलने जा रहा हैं 2 सालो का पीजी 3 साल और 4 साल में होने जा रहा हैं बीएड का सत्र लेट चल रहा हैं डिस्टेंस और लॉ में भी पढ़ाई बंद कर दिया गया हैं 2 साल से छात्र संघ का चुनाव बंद हैं एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जाता हैं कॉलेज डिपार्टमेंट में शिक्षकों की कमी हैं हम इसी का विरोध करने के लिए आये हैं 15 जून को हजारों की संख्या में छात्र समाज के साथ मिलकर विशाल आंदोलन करने का काम करेंगे जिसके लिए गांव-गांव में रोजाना छात्रों के साथ बैठक किया जा रहा हैं सेकरों एमएसयू सेनानी पिछले 20 दिनों से लगातार छात्रों के बिच जन संपर्क अभियान चलाने का काम कर रहे हैं 15 जून को एक बार फिर से विशाल आंदोलन कर मिथिला के छात्र नौजवान अपने हक़ और अधिकार का लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

संगठन के विश्वविद्यालय कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी और विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा व जिला प्रवक्ता नीरज भारद्वाज ने कहा मिथिला विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज डिपार्टमेंट में छात्रों को शिक्षा नहीं दिया जाता हैं छात्र जैसे तैसे अपनी पढ़ाई पूरा कर परीक्षा में शामिल होते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रष्टाचार और कमीशन के कारण छात्रों का रिजल्ट रोक कर रखने का काम कर रहे हैं यह विश्वविद्यालय डिग्री बांटने का विश्वविद्यालय हैं लेकिन पिछले 2 सालो में जब से विश्वविद्यालय में कुलपति और कुलसाचिव आये हैं यहाँ कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं विश्वविद्यालय अब डिग्री बांटने लायक भी नहीं रहा हैं छात्रों का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा हैं कॉलेज में पढ़ाई चालू नहीं हैं छात्र संघ का चुनाव बंद पड़ा हुआ हैं डिस्टेंस और लॉ का मान्यता रद्द कर दिया गया हैं अगर छात्र नहीं जागे तो आने वाले समय में स्नातक और पीजी करने के लिए भी हमलोगो को दिल्ली मुंबई का सहारा लेना पड़ेगा 15 जून को छात्र आंदोलन के तारिक़ का एलान किया गया हैं गांव-गांव से छात्र इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं ताकि कम से कम यहाँ के छात्रों को डिग्री समय पर मिल सके।