#MNN@24X7 दरभंगा, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
       
बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका ने बताया कि खनन विभाग द्वारा दरभंगा जिले के लिए वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 36.15 करोड़ रुपये निर्धारित किया है, जिनमें से दंड अधिरोपण के लिए 2.30 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 81.95 लाख रुपये की वसूली की गई है।
   
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परिवहन विभाग, वाणिज्य कर एवं खनिज विभाग तीनों विभाग के पदाधिकारी टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलावें और अवैध रूप से ट्रक में लोडिंग पाए जाने पर तीनों विभाग जुर्माना अधिरोपित करें।
  
बताया गया कि वर्ष 2023 -24 के लिए जिले में 232 ईंट भट्ठा में से 228 ने रॉयल्टी जमा कर दिया है।
   
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि भूमि का गैर कृषि भूमि में समपरिवर्तन भी उन्हें कराना है। यदि वे ईट भट्ठा के लिए प्रयोग किए जाने वाले भूमि का सम परिवर्तन नहीं करते हैं तो अगली बार से उन्हें अनुज्ञप्ति नहीं दी जाए।
  
खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न कार्य विभागों द्वारा रॉयल्टी जमा कराने हेतु 30.19 करोड़ रुपये का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है अभी तक 4.18 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
   
जिलाधिकारी ने मनरेगा, जल संसाधन विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से रॉयल्टी प्राप्त करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इन विभागों द्वारा अनेक कार्य स्थानीय स्तर पर करवाए जाते हैं।
  
बैठक में नीलाम पत्रवाद, जिला खनिज फाउंडेशन, सीडब्ल्यूजेसी के मामलों पर भी समीक्षा की गई।
    
बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।