#MNN@24X7 दरभंगा, 17 जनवरी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना के निर्देश के आलोक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु में आयोजित किया जा रहा है। इसके सफल संचालन हेतु प्रशिक्षकों, प्रबंधकों तथा सहयोग स्टाफ का चयन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सभी संबंधित प्रशिक्षक, प्रबंधन तथा सहयोग स्टाफ स-समय अपने-अपने टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
   
वही समाहरणालय दरभंगा से श्याम कुमार झा विकास शाखा के लिपिक स्क्वैश खेल में (कोच) के रूप में चयनित हुआ है।