बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी से भरे गड्ढे में एक लड़की की लाश बरामद सनसनी।बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरोखोपट्टी निवासी योगेंद्र यादव की पुत्री विभा कुमारी की लाश देकुली ईट भट्ठा के निकट पानी के गड्ढे से आज मंगलवार लगभग दिन के 12:00 बजे पुलिस की मदद से निकाला गया।
जैसा कि 15 जनवरी को दिन के 1:00 बजे प्रदीप यादव की पुत्री गुणवंती कुमारी के साथ विभा कुमारी घास काटने अपने घर पुरखो पट्टी से निकली थी।देर शाम घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोज बीन किया गया था।जिसके बाद बहादुरपुर थाना में आवेदन भी दी गई थी।जिसके बाद आज विभा कुमारी उम्र 15 वर्ष की लाश गड्ढे से बरामद हुई।जबकि गुणवंती कुमारी का कोई अता पता नहीं है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि कहीं इसकी भी लाश ही बरामद ना हो, इसलिए पुलिस के द्वारा गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाने की सूचना मिली है।लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उठाया जा रहा सबसे बड़ा सवाल यह है कि 2 दिन पूर्व जब परिवार वालों के द्वारा थाने में बेटी के गुमशुदगी का आवेदन दिया गया। तब उसके 2 दिन बीत जाने के बाद भी एक की लाश मिली और एक का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है तो प्रशासन किस तरह से परिवार वालों के आवेदन पर कार्रवाई का उद्भेदन कर रही है। ।
18 Jan 2022