प्रखंड क्षेत्र की सभी जर्जर हो चुके सङको का करना होगा मरम्मत–महावीर पोद्दार

पैक्सो में धान की फर्जी खरीदारी में करोड़ों का घोटाला की जांच करे जिला प्रशासन–फूलबाबू सिंह

उजियार पुर दिनांक:-07-06-2022 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंडकमिटी के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक –10,जून 2022 को करेगी अन्चलाधिकारी उजियार पुर के समक्ष जोरदार प्रदर्शन।

उजियार पुर दिनांक:-07-06-2022 गरीबों का घर उजाड़ने की फरमान वापस लेने, सभी चौरो से जल निकासी की व्यवस्था करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अन्चलाधिकारी उजियार पुर के समक्ष होगा प्रदर्शन। इस आन्दोलन का मांग पत्र अन्चलाधिकारी उजियार पुर को समर्पित किया जा चुका है। मांगों में

1: बिना वासगीत पर्चा निर्गत किये पोखरा के भिन्डा पर से गरीबों एवं उनके घरों को हटाने का फरमान वापस करने,

2: अन्चल के सभी पन्चायतो में बसे हुए तमाम भूमि हीनो को 10 डीसमिल का वासगीत पर्चा निर्गत निर्गत करने,

3:प्रखंड क्षेत्र के सभी चौरो से जल निकासी, जलजमाव की समस्याओं को दूर करने एवं जल प्रबंधन की व्यवस्था करने,

4:प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जांच करने, सभी भूमि हीन परिवार एवं वन्चित परिवार को आवास मुहैया करने,

5:गरीबों को रद्द किए गए राशन कार्ड को बहाल करने एवं राशन वितरण जारी रखने की गारंटी करने,

6:प्रखंड के सभी पन्चायतो में कराये गये मनरेगा योजना से कार्यो में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने,

7:प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा से मिलने वाली सभी बकाये मजदूरी का भुगतान करने,

8:प्रधानमंत्री मातॄत्व योजना अन्तर्गत वास्तविक लाभार्थियों को लाभ देने एवं फर्जी लाभार्थियों के नाम पर अवैध रूप से लाखों रूपये की निकासी की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने,

9:प्रखंड क्षेत्र के सभी जर्जर हो चुके मुख्य सङको का निर्माण एवं मरम्मतिकरण करने,

10: पैक्सो द्वारा फर्जी धान की फर्जी खरीदारी में एवं करोङो रूपये का घोटाला इसमें बी सी ओ एवं डी सी ओ की सन्लिप्तता की उच्चस्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई करने,

11:मनरेगा योजना के तहत पन्चायत समिति की योजनाओं से कार्यो की मापी पुस्तिका के अनुरूप भुगतान दिलवाने की गारंटी करने सहित अन्य मान्गो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।