5मई के महागठबंधन के महासम्मेलन में भाकपा माले की बड़ी भागीदारी होगी-धीरेन्द्र

गांव-गरीबों को जगाना है,अम्बानी-अडाणी की मोदी सरकार को भगाना है,अभियान को तेज किया जाएगा और डेढ़ लाख गरीबों को सदस्य बनाया जाएगा

दरभंगा 1 जून 2022 दलित-गरीबों को उजाड़ने और राशन कार्ड छीनने के खिलाफ भाकपा माले और खेग्रामस का राज्यव्यापी अभियान चल रहा है और इसके तहत 20 लाख ग्रामीण गरीबों-मज़दूरों को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा का सदस्य बनाने का लक्ष्य है।दरभंगा ज़िला में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव सह पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि अम्बानी-अडाणी की मोदी सरकार की नीतियों ने दलित-गरीबों पर हमला बोल दिया है।रोज़ी-रोटी,राशन और रहने के अधिकार पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 20 लाख गरीबों को सदस्य बनाते हुए आंदोलन तेज होगा।आगे उन्होंने कहा कि 5जून को पटना के बापू सभागार में महागठबंन्धन का महासम्मेलन होगा जिसमें भाकपा माले की बड़ी भागीदारी होगी।आगे उन्होंने कहा कि पूरे मिथिला में गरीब जगाओ-भाजपा हटाओ अभियान तेज़ होगा।

इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि खेग्रामस के सदस्य लोग बड़े पैमाने पे बन रहे है। गांव-गांव में खेग्रामस का सदस्यता चलाकर गांव-गरीबो को जगाया जाएगा तथा अडानी-अम्बानी के राज को उखाड़ कर फेकने का संकल्प लिया जाएगा।

बैठक की अद्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल जंगी यादव, पप्पू पासवान, शनिचरी देवी ने किया।

बैठक में आर के सहनी, लक्ष्मी पासवान, प्रो कल्याण भारती, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, नंदलाल ठाकुर, सदीक भारती, अबशेष सिंह, संतोष यादव, धर्मेश यादव, हरि पासवान, विनोद सिंह सहित कई लोग शामिल थे।