#MNN@24X7 बहादुरपुर 3 नवंबर, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, भाकपा(माले), व अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर के तहत गरीब-भूमिहीनों का धरना बहादुरपुर प्रखंड पर किया गया।धरना का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव विनोद सिंह, नगर सचिव सदीक भारती, खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया कर रहे थे।

धरना के माध्यम से डरहार नहर, गंज छिप लिया में बसे भूमिहीन गरीब को जमीन देकर पुर्नवास करने, तारालाही रामभद्रपुर देकुली गाछि मेकना के गंगीया में वर्षों से बसे गरीबों को र्पचा देने भूमिहीनों को पंचायत स्तर पर सरवे कर जमीन उपलब्ध कराने, पंचायतों में बने पंचायत सरकार भवन के नियमित संचालन व ग्रामीणों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने की गारंटी करने, वंचित राशनकार्ड धारियों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने, मनरेगा में बकाया मजदूरी का भुगतान तारालाही समेत प्रखंड के बिभिन्न पंचायत में जौबकाड र्निगत करने, मनरेगा मजदूरों को युद्ध स्तर पर काम देने, किसानों के जरूरत अनुसार खाद बिज उपलब्ध कराने, गरीबों को 200 युनिट बिजली माफ करने, पिडरी के छपरारमठ के पास कमला नदी पर पुल निर्माण आदि मांगो के समर्थन मे धरना मे शामिल लोग नारा लगा रहे थे।

इस अवसर पर शत्रुघ्न पासवान की अध्यक्षता व मजदूर नेता हरि पासवान के संचालन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने कहा कि
पटना दिल्ली के सरकार दलित गरीबों को महंगाई तले दबाने,बेरोजगारी बढ़ाने में दिन रात लगी हुई है।
आज ग्रामीण मजदूर रोजगार, पेंशन, बकाया मजदूरी आदि समस्या के लिए दर दर भटक रहे हैं। फिर भी उनका काम प्रखंड अंचल में नही होता है, अफसर शाही चरम सीमा पर है जनप्रतिनिधि का भी बात नहीं सूना जा रहा है। प्रखंड/अंचल में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अगर जनसमस्या का निदान समय पर नहीं होता है, भ्रस्टाचार, मनमानी पर रोक नहीं लगाया जाता है तो आगे पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक धराविहिक अंदोलन चलाया जाएगा।

सभा को खेग्रामस के जिला सचिव जंगी यादव, सविता देवी, नन्दलाल ठाकुर, मो रोजिद, अनिरुद्ध पासवान, प्रवीण यादव, शिवन यादव, जया देवी, किशुन पासवान, चिंता देवी, भुल्ली देवी, राजू मण्डल, रामविलास शर्मा, कोमलकान्त यादव, कैलाश पासवान, शिवशंकर लालदेव, कैलाश पासवान, गोविंद यादव, धर्मेन्द्र लालदेव, जगदीश महतो, सिंघेश्वर लालदेव, हीरालाल महतो आदि ने सम्बोधित किया।