दरभंगा। सातवीं चरण प्राथमिक विज्ञप्तिअविलंब जारी हो इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में होने वाली अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर मनोकामना मंदिर परिसर में रामप्रवेश मंडल के अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भावी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष alok thakur ने कहा कि शिक्षा विभाग पिछले 3 वर्षों से छठे चरण के94 हजार शिक्षकों की बहाली में सिर्फ 41000 सीटों पर बहाली कर पाई है फिर भी सरकार 3 वर्षों से सीटेट बी टेट पास अभ्यर्थी लगातार सातवें चरण प्राथमिक विज्ञप्ति की मांग कर रहे हैं शिक्षकों के लाखों पद रिक्त है फिर भी सरकार शिक्षकों की बहाली समय पर नहीं ला रही है इसी को लेकर के शिक्षक अभ्यर्थियों को आज सड़क पर उतरना पड़ रहा है अगर शिक्षक अभ्यर्थियों के जायज मांगों को सरकार अभिलंब दूर नहीं करती है तो अभ्यर्थी सरकार को बाध्य कर देगी और सरकार को विज्ञप्ति देनी पड़ेगी 7 मई को गर्दनीबाग में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक में सरोज मंडल सनी कुमार पुरुषोत्तम कुमार सचिन कुमार MD जुनेद आलम सुरेश कुमार अजय कुमार विक्रम कुमार प्रवीण कुमार शैलेंद्र कुमार युगल किशोर आदि उपस्थित थे।