अतिक्रमण मुक्ति के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज अनुचित- सुरेन्द्र।
पर्जा, रसीद, नया एवं पुराना नक्शा में जमीन, खाता, खेसरा के बाबजूद मकान तोड़ने के खिलाफ होगा आंदोलन- माले।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 4 अगस्त, नया एवं पुराना नक्शा में जमीन, खाता, खेसरा, पर्चा आवंटन, रसीद, आनलाइन सर्वे के बाबजूद मुसरीघरारी थाना के मुरादाबाद बंगरा के डीह सरसौना में बैजनाथ महतो के पुत्र मुकेश महतो एवं विनोद महतो आदि दलितों का पक्का मकान अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर से प्रशासन द्वारा तोड़वाने का भाकपा माले ने विरोध किया है।
शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मकान तोड़े जाने का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस लाठीचार्ज का निंदा करते हुए घटना उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कारबाई की मांग की है।
माले नेता ने अपने व्यान में कहा है कि तमाम कागजात के बाबजूद दलितों अदालत को गुमराह कर अतिक्रमण के नाम पर दलितों का मकान बुलडोजर से तोड़ा जाना अन्याय है। अब कागजात रहने के बाद भी दलित सुरक्षित नहीं है। भाकपा-माले इसे लेकर आंदोलन चलाएगी।