जूली कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड के खिलाफ 07 अगस्त को पहाड़ पुर में होगा प्रतिरोध सभा-मन्जू प्रकाश।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 3 अगस्त, भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति की बैठक जिला कार्यालय में जिला सचिव प्रो उमेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में तय किया गया कि हसन पुर प्रखंड के मालदह गाँव के तत्कालीन युवा नेता गुणेश्वर महतो की हत्या 40 बर्ष पहले 19 अगस्त को जमिन्दार के गुण्डो ने गोली मारकर उस समय कर दिया था जब वह सैकड़ों लोगों के साथ प्रतिरोध मार्च निकाल कर शोषण और दमन का प्रतिरोध कर रहे थे।
इस चालीसवीं शहादत दिवस के अवसर पर मालदह गाँव में जहाँ उनके प्रतिमा का अनावरण भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड धीरेन्द्र झा, भाकपा माले विधायक सत्यमेव राम एवं सुमन सौरभ के आलावे अन्य नेता श्रद्धान्जलि सभा को भी सम्बोधित करेंगे। साथ ही निर्णय लिया गया है कि 07 अगस्त 2023 विभूति पुर प्रखंड के आलम पुर कोदरिया पन्चायत के पहाड़ पुर पन्चायत में नवालिक जूली कुमारी के साथ हुए सामूहिक ब्लात्कार कान्ड में दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोरतम सजा देने की मांग को लेकर पहाड़ पुर में विशाल प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में केन्द्रीय कमिटी सदस्य एवं पूर्व विधायक मन्जू प्रकाश, महावीर पोद्दार, फूलबाबू सिंह, अजय कुमार, जीवछ पासवान, ललन कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार सिंह एवं अमित कुमार उपस्थित थे। पार्टी ने जन सन्गठन एवं पार्टी सन्गठन को मजबूत एवं धारदार बनाने की कार्य योजना बनाई है वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले 09 अगस्त को जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन एवं 15 अगस्त को सम्विधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आजादी मार्च सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।