दरभंगा, 22 अप्रैल 2022 :- अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में गेहूँ अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
     बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया गया कि दरभंगा जिला के लिए 38 हजार मैट्रिक टन गेहूँ अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित है।  20 अप्रैल से ही किसानों से गेहूँ अधिप्राप्ति की जा रही है। जिले के 190 पैक्स द्वारा गेहूं की खरीदारी की जा रही है।। मल्हीपट्टी उत्तरी पैक्स द्वारा 25 क्विंटल गेहूं की अधिप्राप्ति की गई है।
    बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. अमजद हयात, जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), शाखा प्रबंधक कॉपरेटिव बैंक, जिला सांख्यकी पदाधिकारी उपस्थित थे।